WHO ने बताया- किस उम्र के लोगों को कोरोना का खतरा कम है

WHO ने बताया- किस उम्र के लोगों को कोरोना का खतरा कम है

सेहतराग टीम

कोरोना का प्रसार दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। साथ ही इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। कोरोना से बचने और इलाज के लिए इसके शुरू होने से लेकर अब तक इस पर कई शोध हो चुके हैं। शोध में कई तथ्य सामने आए। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि 20 साल से कम उम्र के लोगों में कोरोना वायरस का खतरा काफी कम है।

पढ़ें- भारत में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल फिर शुरू, सीरम इंस्टीट्यूट को DCGI से मिली अनुमति

मिली जानकारी के मुताबिक WHO का कहना है कि आंकड़ों में सामने आ रहा है कि 20 साल से कम उम्र के लोगों में इस वायरस का खतरा कम है। इसकी वजह उनकी बेहतर इम्यूनिटी है। WHO का कहना है कि दुनियाभर में कोविड-19 के अब तक जितने भी मामले सामने आए हैं उनमें 20 साल से कम उम्र वाली मरीजों की संख्या 10 फीसदी से भी कम है। जबकि इस उम्र के सिर्फ 0.2 फीसदी लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। हालांकि उनका कहना है कि इसमें अभी और भी रिसर्च करना बाकी है।

कोरोना वायरस से बच्चे भी प्रभावित हुए

WHO का कहना है कि बच्चों में भी इस वायरस के लक्षण पाए गए हैं। लेकिन उनकी मौत का आंकड़ा काफी कम है, जो कि एक अच्छी खबर है। गौरतलब है दुनियाभर में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर हुआ है। क्योंकि इस संकट की स्थिति में बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। वे घर पर रहकर टीवी, इंटरनैट के जरिए आनलाइल पढ़ाई कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें-

ये रहीं वो 10 चीजें, जिनके सेवन से कोरोना संक्रमण से होता है बचाव

वैज्ञानिकों का दावा- सीजनल फ्लू की तरह हो जाएगा कोरोना वायरस

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।